कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर देहात। झींझक-कंचौसी मार्ग चौड़ीकरण के बाद बीते दिनों पेड़ टकराकर दो बाइक सवार की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की नींद तो खुली और सड़क के बीच में खड़े पेड़ों पर रेडियम व लोहे की राड लगाने कार्य किया। ताकि वाहन चालकों को रेडियम से बीच सड़क पर पेड़ खड़े होने का संकेत मिल सके। वन विभाग द्वारा पेड़ों की कटान न किये जाने के बाद भी दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को एक चार पहिया वाहन सड़क के बीचोंबीच खड़े पेड़ से टकरा गई। झींझक-कंचौसी कैनाल रोड पहले सिंगल रोड था। सिंगल रोड पर आवागमन मे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आए दिन दुर्घटनाएं होती थी। सड़क चौड़ीकरण होने के बाद नहर व सड़क के किनारे खड़े पेड़ अब बीच सड़क पर आ गए हंै। झींझक-कंचौसी मार्ग पर सड़क के बीचों बीच खड़े पेड़ हादसे की वजह बनते जा रहे है। बीते दिनो...