मुंगेर, मई 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत गौरीपुर में पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव पुलिस ने एक दिन पूर्व बरामद किया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पहचान का प्रयास कराया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। युवक के पॉकेट से वोटर आईडी कार्ड मिला है, आईडी के अनुसार मृतक की पहचान आसाम निवासी के रूप में हुई है। आईडी के आधार पर परिजन को सफियासराय थाना द्वारा सूचित किया गया है। सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम कराते हुए 72 घंटा तक शव को पोस्टमार्टम हाउस में ही सुरक्षित रखवा दिया गया है। परिजन के द्वारा पहचान करने के बाद ही इस संबंध में कुछ विशेष जानकारी मिल पाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...