समस्तीपुर, मई 30 -- रोसड़ा। गुरुवार को थाना क्षेत्र के ढ़रहा स्थित गाछी में खजूर पेड़ में रस्सी से लटका एक युवक का शव मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान ढ़रहा वार्ड 09 निवासी मिंटू पासवान के पुत्र सुनिल कुमार (18) के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों के द्वारा शव को पेड़ से उतार लिया गया था। परिजनों के द्वारा हत्या कर शव को लटका दिए जाने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस मामले की गहनता से तहकीकात में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुनिल गांव में ही एक पोल्ट्री फॉर्म पर काम किया करता था। वह बुधवार को रात घर नहीं लौटा था। गुरुवार की सुबह गाछी की तरफ गए लोगों ने उसका शव पेड़ से लटका पाया तो फौरन इसकी स...