अररिया, दिसम्बर 7 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विस्टोरिया पंचायत स्थित डुमरिया गांव में रविवार की सुबह 30 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकते मिलते ही सनसनी फैल गयी। मृतक शमीम विस्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी कबीर उद्दीन का बेटा था। शमीम का शव उनके घर से शव उनके घर से करीब तीन किमी दूर मिला। इधर घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के एएसआई चंदन कुमार व अररिया एफएसएल की टीम दलबल मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजन भी कुछ भी खुलकर नहीं बता रहे थे। मृतक के अन्य परिजनों ने बताया कि शमीम पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। पंजाब से ही अपनी बीबी को फोन कर तलाक दिया था। इधर 15 दिन पहले ही वह पंजाब से घर आया था। बी...