शामली, अक्टूबर 27 -- शहर के सहारनपुर रोड़ स्थित आम के बाग में एक वृद्ध का आम के पेड़ से शव लटका मिलने से सनसनी फैली गई। सूचना पाकर थाना आदर्शमंडी पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड से नीचे उतारकर मामले की जांच पडताल की। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव सिक्का निवासी मोनू रविवार सवेरे किसी कार्य से शामली आ रहा था। बताय जाता है कि जब वह शामली के सहारनपुर रोड स्थित आम के बाग के निकट पहुंचा तो वहां एक पेड से वृद्ध का शव लटका देख युवक ने डायल-112 पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर थाना आदर्शमंडी पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पडताल करते हुए शव को पेड से नीचे उतारा। पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकिन उसके जेब से मंडल माचिस मिली। पहचान के ल...