जमुई, मई 15 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कियाजोरी पंचायत के बेलबौना पहाड़ी के समीप से पुलिस ने पेड़ से लटका एक महिला का शव बरामद किया है। बरामद शव की पहचान चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के बोने गांव निवासी अनिल दास की पत्नी सुरजी कुमारी (29 वर्ष) के रूप मे हुईं है। चन्द्रमंडीह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है। शव को देखने से दो तीन पूर्व हत्या जैसा प्रतीत हो रहा था। इस संबंध में मृतका के पिता भुटक दास ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। मृतका की मां व झारखंड के गिरिडीह जिले के बैंगाबाद थाना क्षेत्र के हरिला गांव निवासी जालो देवी ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी बौने गांव निवासी बाबूलाल दास के पुत्र अनिल दास के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी...