लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- रविवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के चूरा टांडा गांव के पास कस्बे के अंबेडकरनगर मोहल्ले के 52 वर्षीय संजय कश्यप की लाश नाले किनारे लगे पेड़ की डाल में फंदे से लटकी मिली। उसके खुदकुशी करने की आशंका जताई गई है। बताया जाता है कि संजय शराब पीने का आदी था। घरवाले उसे शराब पीने से रोकते थे। इसी से नाराज होकर उसने गमछे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...