पाकुड़, जुलाई 4 -- हिरणपुर, एसं। थाना क्षेत्र के पलनिया गांव के समीप स्थित काजू बगान से गुरुवार को पेड़ पर फंदे से लटकते हुए एक अज्ञात युवती के शव को पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पलनिया गांव के समीप स्थित काजू बगान में लगभग 22 वर्षीय एक युवती के शव को फंदे से लटकते हुए ग्रामीणों की नजर पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसआई सुकुल मरांडी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि युवती का शव गुलाबी रंग के दुपट्टे से लटका हुआ है। उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतारा। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों से युवती की पहचान कराने की भी कोशिश पुलिस ने की। लेकिन इसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने घटनास्थल से युवती का गुलाबी रंग का बैग ओर सेंडिल भी बरामद किया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रह...