हरदोई, मार्च 19 -- बेहटागोकुल। शारदा नहर के बेहटा गोकुल पुल से करीब 150 मीटर पूरब पटरी के किनारे खड़े एक पेड़ से एक वृद्ध परचूनी दुकानदार का शव फंदे पर लटकता मिला। सोशल मीडिया से शव की पहचान शिशुपाल 60 निवासी ग्राम सूरजपुर मजरा सिसोरा थाना हरपालपुर के रूप में हुई। मृतक के पुत्र राजा शर्मा ने बताया कि पिता मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे घर से होली मिलने के लिए साइकिल से निकले थे। कहां के लिए यह घर में नहीं बताया। उन्हें पुलिस द्वारा लटकने की सूचना मिली। किस कारण आत्महत्या की यह वजह परिजन नहीं बता सके। मृतक गांव में परचून की दुकान चलाता था। उसके पांच पुत्र है। थाना प्रभारी बाल कृष्ण मिश्र ने बताया कि परिजन आत्महत्या करने की बात बता रहे है। कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी...