बलरामपुर, जुलाई 16 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। खेत में लगे बबूल पेड़ की डाल से बुधवार सुबह लगभग सात बजे अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है। फंदे से शव लटकता मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। गांव के लोग तमाम प्रकार की चर्चा कर रहे हैं। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस व फारेसिंक टीम जांच कर रही है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम विजयीडीह गांव के दक्षिण गन्ना खेत में लगे बबूल पेड़ की डाल से अज्ञात युवक का शव लटकता देख ग्रामीण सहम गए। पूर्व प्रधान राघव राम ने बताया कि वह खेत में धान की रोपाई कराने गए थे। खेत से लगभग 20 मीटर की दूरी पर गन्ना खेत में बबूल पेड़ से एक युवक का शव लटकता देखा। इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाने पर दी। घटना की सूचना पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा। अभी तक युवक के शव की पहचान...