आजमगढ़, जुलाई 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव के सीवान में बुधवार की सुबह एक मैकेनिक का शव शीशम के पेड़ से लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू कर दी। वह दो दिन से घर से लापता थे। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिसया गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र विश्वकर्मा पुत्र सत्यनारायण विश्वकर्मा की गंभीरपुर बाजार में मैकेनिक की दुकान है। बेटे सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि उसके पिता राजेंद्र दो दिन पूर्व सोमवार की शाम से ही घर से लापता थे। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह सिंघड़ा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के खेत में स्थित शीशम के पेड़ से उनका शव लटकता मिला। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी...