कौशाम्बी, मई 4 -- पिपरी थाना क्षेत्र के गुंगवा बाग के समीप शनिवार देररात करीब एक बजे बारात से लौट रही अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। भीषण हादसे में कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग भीतर फंस गए। लोगों की सूचना पर पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार में फंसे घायलों को जब तक बाहर निकलवाया, चार लोगों की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल कार चालक को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में दो लोग एयरफोर्स के कर्मचारी बताए गए। घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती निवासी बुधराम सिंह पटेल की शनिवार को पिपरी के दरियापुर (पटेल नगर) बारात गई थी। बारात में शामिल होने के बाद रात करीब 12 बजे बुधराम सिंह के दोस्त व करीबी अर्टिगा कार से लौट रहे थे। लगभग एक बजे क...