बागपत, सितम्बर 18 -- रटौल-मुबारिकपुर मार्ग पर देर शाम एक युवक की बाइक पेड़ से टकरा गयी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे के लोग पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने मे लगे है। बताया गया कि रटौल निवासी गुलफाम खेती-बाड़ी का काम करता है। उसने मुबारिकपुर के जंगल मे धान की फसल बो रखी है। शाम करीब नौ बजे 17 वर्षीय पुत्र फैजान खाना लेकर बाइक से उसे देने गया था। जब फैजान वापस बाइक द्वारा लौट रहा था, तो रटौल-मुबारिकपुर मार्ग पर मोहड़ के पास उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने देखा, तो उसे तुरंत रटौल नीजि चिकित्सक के यहा लेकर पहुंचे। जहां से उसे दिल्ली के तेग बहादुर अस्पत...