खगडि़या, नवम्बर 22 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित देवरी क़ब्रगाह के आगे अनियंत्रित कार के एक सेमल के वृक्ष से टकरा जाने से उस पर सवार दो युवकों को मौत हो गई। मृतको में कार चालक राजो चौरसिया उर्फ़ राजेंद्र चौरसिया का 32 वर्षीय पुत्र विजय कुमार व दूसरा किरण चौरसिया का 19 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार बताया जा रहा है I मिली जानकारी के अनुसार देर रात दोनों युवक किसी यज्ञ में जा रहे थे। गमघट्टा गांव के पास एक सेमल वृक्ष से कार की टक्कर में चालक विजय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही उस पर सवार एक अन्य युवक रुपेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना बाद मौक़े पर मड़ैया थाना की पुलिस पहुंचकर घायल युवक को इलाज ले लिए रेफरल अस्पताल गोगरी पहुंचाया I इसके बाद वहां से भी उसकी स्थिति नाजुक द...