भभुआ, मई 21 -- सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कर किया इलाज भभुआ-मोहनियां मुख्य सड़क पर बारे गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मोहनियां-भभुआ मुख्य सड़क पर बारे गांव के पास बुधवार को अनियंत्रित ई-रिक्शा के पेड़ में टकरा जाने से उसपर सवार सात लोग घायल हो गया। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के असराढी गांव निवासी निर्मल राम के पुत्र अशोक कुमार, बक्सर जिला के राजपूर थाना क्षेत्र के जमौली गांव निवासी सुकर राम के पुत्र ब्रह्मदेव राम, मोहनियां थाना क्षेत्र के घेघिया गांव निवासी काशी खरवार के पुत्र नीरज खरवार, मामादेव गांव निवासी केदार राम की पत्नी राजमुनि देवी, दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी अजय कुमार की पत्नी गीता कुंवर तथा उसी गांव के घनश्याम राम एवं उनकी पत्नी मुंगा देवी शामिल हैं। बताया ग...