गोरखपुर, मई 22 -- महावनखोर/कैम्पियरगंज,हिसं। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा राखूखोर टोला केवटलिया के पास पड़रहवा तिराहे पर बीच सड़क में स्थित पीपल के पेड़ में बुधवार की दोपहर तीन बजे बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम सभा रिगौली टोला बेलौहा निवासी नीरज (19) और राकेश (20) अपने भाभी के घर घघसरा दोपहर तीन बजे जा रहे थे। बीच सड़क पर स्थित पीपल के पेड़ पर नजर नहीं गई और तेज गति बाइक टकरा गई। जिससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठा राकेश घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई गौरव मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम और घायल को सीएचसी कैम्पियरगंज भेजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर हेलमेट लगाया होता तो जान बच सकती थी। युवक क...