चंदौली, जून 24 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नौगढ़-चकिया मार्ग पर स्थित लौवारी कला गांव स्थित लोलरचुआ छलका के समीप बीते रविवार की देर रात बाइक अनियंतित्र होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि रास्ता जंगली और सुनसान होने के कारण घायल युवक पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा और इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर (बघौरियां) गांव निवासी बबुंदर चौहान का सबसे छोटा पुत्र 25 वर्षीय सुजीत कुमार बीते रविवार को बाइक से चकिया गया था। रात में घर वापसी के लिए चकिया से निकला था। वह जैसे ही नौगढ़-चकिया मार्ग पर स्थित लोलरचु...