बुलंदशहर, जून 16 -- स्विमिंग पूल पर नहाने जा रहे चार दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो को मेडिकल हायर सेंटर रेफर किया गया है। सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी चार दोस्त बीबीनगर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने के लिए कार से आ रहे थे। एक स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को देते हुए घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने समीर (20 वर्ष) और सम्मी (20 वर्ष) निवासी परतापुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल कैफ व वस...