समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के हनुमाननगर-पटोरी पथ पर नंदनी ठाकुर चौक के समीप एक अनियंत्रित हाइवा ने पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद वह गड्डे मे लुढ़क गया। टक्कड़ की आवाज के बाद स्थानीय लोगो ने घटना स्थल पहुंच पुलिस को सुचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बलथारा निवासी चालक शीतल कुमार पिता मंडल राय को गाड़ी से निकाला और पीएचसी ले गए जहां चिकित्स्कों ने गंभीर स्थिति देख रेफर कर दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शीतल वर्षी से हाइवा गाड़ी चलाता था। दिन भर काम करने के बाद शनिवार की देर रात वह आ था। इसी बीच सिवैसिंहपुर पंचायत के नंदनी ठाकुर चौक के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। परिजनों के अनुसार चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...