समस्तीपुर, मार्च 16 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बम्बैया में शनिवार को अनियंत्रित कार सड़क के किनारे एक खजूर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग की सहायता से उपचार के लिये दलसिंहसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त कार में चार लोग सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति को मामूली रूप से चोट लगी थी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो लोगों का निजी क्लीनिक में उपचार जारी है। मृतक 22 बर्षीय रौशन महतो थाना क्षेत्र के चकहबीब पंचायत के तुर्की टोला वार्ड 8 के निवासी लालबाबू महतो का पुत्र बतलाया जाता है। मौत के बाद रात्रि में मृतक का शव घर आने के परिवार में चीत्कार मच गया। सूचना मिलने पर ...