कन्नौज, मई 13 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कन्हईपुर्वा गांव में रविवार को पेड़ से गिरकर एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। सोमवार की दोपहर कानपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बालक की मौत का समाचार पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के करीमुल्लापुर गांव निवासी कौशल (13) पुत्र गुलाब सिंह अपने नैनिहाल इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कन्हईपुर्वा गांव निवासी मनीराम के घर आया था। यहां रविवार को वह पेड़ से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसको उपचार के लिए हैलट कानपुर में भर्ती कराया। यहां सोमवार की दोपहर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बालक की मौत का समाचार पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...