पीलीभीत, जून 29 -- बीसलपुर। खेत पर खड़े पेड़ की डाल काटते समय किसान पेड़ से गिर गया। जिससे उसका पैर टूट गया। किसान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बीसलपुर के गांव सकिया निवासी हरीशंकर 50 अपने खेत में धान की रोपाई करने गया था। तभी खेत पीर खड़े पेड़ की डाल काटने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया और अचानक डाल टूटने से वह खेत में जा गिरा जिससे उसका एक पैर टूट गया। मामले की सूचना एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल किसान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...