मेरठ, जुलाई 2 -- पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को श्रृंगी ऋषि आश्रम बढ़ला रोड किला परीक्षितगढ़ पहुंचे। वन विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम रोपा। उन्होंने मां को समर्पित एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राज्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाकर हरियाली बढ़ाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पेड़ लगाना ही नहीं, उसकी सुरक्षा व संरक्षण भी हमारा कर्तव्य है, ताकि पौधरोपण सार्थक सिद्ध हो। प्रभागीय निदेशक आईएफएस वंदना ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधरोपण ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े स्थलों को हरित करना और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देना था। ब्लॉक प्रमुख ब्रहम सिंह, सुंदर सिंह ने भी पौधे रोपे। इसके ...