अयोध्या, जुलाई 21 -- अयोध्या,संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था के द्वारा मिल्कीपुर के पाराखानी गांव में रविवार को वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत आम,आंवला,नीम,पीपल,बरगद,पांकड़,चितवन के लगभग 100 पौधे रोपे गए। पौधों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक वृक्ष पर टी-गार्ड लगाए गए हैं,साथ ही उनकी देखभाल की जिम्मेदारी संस्था के कार्यकर्ताओं को दी गई है। विधायक चन्द्र भानु पासवान समेत इस मौके पर जर्नादन मौर्य,ओम प्रकाश सिंह,कृष्ण कुमार पासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...