मऊ, जून 24 -- सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लाक अंतर्गत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर सूरजपुर वन रेंज कार्यालय ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम पीपल का पौधा लगाने के बाद आंवला, अर्जुन, चितवन, अमलतास आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राय ने कहा पौध लगाना प्रत्येक देशवासी का संवैधानिक कर्तव्य है। पौधारोपण और उसका संरक्षण कर हम न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाने का प्रयास करते हैं, अपितु मानव जीवन को और अधिक बेहतर बना सकते हैं। पौध रोपण कर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अति महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन रेंज अधिकारी सतवंत कुमार ने बताया कि भारतीय परंपरा में पीपल के वृक्ष को अत्यंत पवित्र माना गया है। पीपल भगवान विष्णु का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए पीपल का पौधा रोपण क...