भदोही, नवम्बर 23 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बनकट खास पिछरिया गांव के पास शनिवार शाम बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। ऊंज थाना क्षेत्र के कलीपुर गांव निवासी 65 वर्षीय कृपा शंकर शनिवार शाम करीब सात बजे बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच सुरियावां-कलिंजरा मार्ग पर बनकट खास के पिछरिया गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टकरा गई। इससे बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। इलाज के लिए लोग उसको वाराणसी ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल होने से वृद्ध की मौत हो गई। इससे पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...