अंबेडकर नगर, मई 31 -- दुलहूपुर, संवाददाता। विकास खंड भियांव के नोनहर गांव में पेड़ में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। नोनहर गांव निवासी आकाश पुत्र मसरथ शनिवार को गांव किनारे एक पेड़ के नीचे बैठा था इसी बीच ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्टेज का तार तेज हवा से पेड़ में छू गया और नीचे बैठा आकाश उसकी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे आकाश का इलाज अस्पताल में जारी है। उधर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने गांव पहुंच कर युवक का हाल चाल लिया और विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्यवाही के लिए कहा। भाजपा नेता के साथ दीपक त्रिपाठी, मूरत प्रधान, नमन तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...