पीलीभीत, मार्च 6 -- बिलसंडा। धरा को हरा भरा रखने व ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिये जिला पर्यावरण समिति के तत्वावधान में बेहटी गांव में पर्यावरण बचाओ भविष्य बचाओ जागरूकता रैली निकाली गई। पौधे लगाकर आमजन को जिम्मेदार एहसास कराते हुए उनके संरक्षण की शपथ दिलाई गई। सामाजिकी वानिकी के रेंजर रोहित जोशी ने कहा, पेड़ पौधे पृथ्वी का स्वर्ग और हमारा जीवन है। इनका संरक्षण हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है। इससे बचा नहीं जा सकता। बोले, ग्लोबम वार्मिग से बचने को पेड़ की एकमात्र विकल्प हैं। बेहटी में आयोजित ग्रामीण किसान कल्याण समिति के सहयोग से शिवप्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने पर्यावरण बचाओ अभियान व जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। स्कूल में फलदार और छाया दार वृक्ष भी रोपित किए गए। रेंजर रोहित जोशी ने पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए...