बाराबंकी, मई 19 -- सतरिख। थाना क्षेत्र के लोधपुरवा गांव में पेड़ पर सोमवार को विवाहिता का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला। जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। लोधपुरवा गांव निवासी अरेंद्र की दूसरी शादी रीता (37) के साथ हुई थी। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे 8 बजे अरेन्द्र की पत्नी रीता घर से सिवान की तरफ गई थी। काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आई, तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। इसके बाद परिवार के लोग उसकी तलाश करते हुए सिवान की तरफ गए। घर से करीब दो सौ मीटर दूर रेठ नदी के किनारे चिलविल के पेड़ में साड़ी के फंदे से उसका शव लटका मिला। विवाहिता की मौत की खबर लगते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि आत्महत्या का कारण...