बिजनौर, मई 11 -- थाना मंडावर के गांव शहबाजपुर के सरकारी नलकूप के पास रविवार सुबह आम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ससीओ सिटी संग्राम सिंह व थाना प्रभारी मंडावर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। फोरेसिंक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। गांव शहबाजपुर निवासी वरुण (32 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश राजपूत का रविवार सुबह गांव के नजदीक सरकारी नलकूप के पास आम के पेड़ पर शव लटका मिला। परिजनों ने वरूण की हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों व पुलिस का कहना है कि शनिवार शाम वरूण का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। सूचना पर डायल-112 पीआरवी मौके पर गई थी। मामला शांत होने पर पीआरवी पुलिस लौट गई थी। वरूण के माता-पिता मामला शांत होने पर गांव के नजदीक अपनी रिश्ते...