प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- कुंडा, संवाददाता। देर रात घर से निकले युवक का शव सुबह पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी पर लटकता मिला। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंची तो शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम को भेजा गया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के पूरे धनऊ गांव निवासी लेखराज कोरी का 22 वर्षीय बेटा गोविंद कोरी ट्रक पर खलासी का काम करता था। मोहर्रम के एक दिन पहले वह घर आया था, मंगलवार को ही उसे वापस जाना था। मंगलवार रात करीब नौ बजे वह अपना मोबाइल घर पर रखकर निकला तो नहीं लौटा। परिजनों ने समझा कि वह ट्रक पर गया होगा। बुधवार भोर में घर से करीब 300 मी. दूर कुंडा थाना क्षेत्र के तिलंगा की बाग में आम की पेड़ पर रस्सी के सहारे गोविंद का शव लटकता मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस पहुंची तो गोविंद के शव को नीचे उतरवाया, शव को ...