फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बांसमई गांव के बाहर दो दर्जन से अधिक गिद्धों के आने से देखने वालों की भीड़ लग गई। ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े। बुधवार की सुबह दो दर्जन से अधिक गिद्धों के झुंड को जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई। आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि करीब पांच साल पहले गिद्धों का झुंड देखा गया था। लंबे समय बाद इतनी संख्या में गिद्ध दिखाई दिए हैं। समझ में नहीं आ रहा है यह गिद्ध कहां से आए हैं। ग्राम प्रधान ने गिद्धों के झुंड को देखते हुए वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीण कहते हैं कि गिद्ध काफी देर तक यहां बैठे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...