लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- दक्षिण निघासन वन रेंज के पिरथीपुरवा गांव के रामसेवक के लड़के बल्लू और शशि साइकिल से चंद्रभाल मौर्य के खेत की तरफ चारा लेने गए थे। गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे चंद्रभाल के खेत के पास आम के पेड़ के नीचे वे साइकिल खड़ी कर पत्ती तोड़ने लगे। इसी दौरान अचानक बल्लू की नजर पेड़ पर बैठे तेंदुए पर पड़ गई। दोनों साइकिल वहीं छोड़ शोर मचाते भागे। घर पहुंचकर पूरी जानकारी देने के बाद घर और गांव के लोग वहां पहुंचे। काफी देर तक गोले-पटाखे दगाकर तेंदुए को भगाकर साइकिलें उठाईं। लोगों ने बताया कि तेंदुआ दो-तीन दिन से इधर घूम रहा है। इससे सब डरे हैं। वन दारोगा पीयूष कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। तेंदुए की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...