भभुआ, जून 9 -- अधौरा के जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में आए दिन फेल हो जा रहा है बीएसएनएल का टावर, दूसरी कंपनी की यहां नहीं है सेवा फाइल डाउनलोड-अपलोड करने, फॉर्म भरने, बैंक में लेनदेन करने में परेशानी इलाके में घटना-दुर्घटना होने पर पुलिस को समय पर नहीं मिल पाती है सूचना 108 गांव बसे हैं अधौरा प्रखंड में 66 गांवों में शुरू है मोबाइल सेवा 05 गांवों में पहले थी मोबाइल सेवा 42 गांव मोबाइल सेवा से हैं वंचित (हिन्दुस्तान विशेष) उमाशंकर सिंह अधौरा। जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड में फिर टावर व नेट फेल होने तथा कॉल ड्रॉप की समस्या उत्पन्न होने लगी है। सोमवार को भी सुबह से ही मोबाइल सेवा ठप है। शनिवार को भी इस समस्या से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ा था। रविवार को मोबाइल सेवा शुरू हुई, पर अच्छा काम नहीं कर रहा था। आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं पड़ रही थी। उपभोक्ता ज...