बलरामपुर, मई 20 -- ललिया संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बाजार निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। भाई की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। ललिया थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बाजार निवासी 25 वर्षीय शिवम गुप्ता का शव बेनीडीह गांव के पश्चिमी छोर पर रामकुमार वर्मा के खेत में लगे बेर के पेड़ की डाल पर रस्सी से लटकता पाया गया। पिता छोटे लाल गुप्ता ने बताया कि शिवम टेंट की दुकान पर मजदूरी करता था। सोमवार के देर शाम को बेनीडीह गांव में वह टेंट लगाने गया था। चचेरे भाई गुलशन ने बताया कि शिवम का फोन लगभग रात 10 बजे लगाने पर नहीं उठा। बाद में परिवारीजनों ने रात में खोजबीन करना शुरू कर दिया। पिता छोटे लाल श्रावस्ती जनपद में मजदूरी करने सोमवार को चले गए थे। मंगलवार सुबह खोजबीन करने पर उसका शव पेड़ ...