हरदोई, मई 5 -- सांडी। पूर्व प्रधान के खेत में खड़े पेड़ की डाल रास्ते से गुजर रहे अधेड़ पर गिर गई। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजन पूर्व प्रधान पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस इसे हादसा बता रही है। रविवार सुबह गांव अंटवा निवासी छविनाथ साइकिल से गुजर रहे थे। बताया गया कि रास्ते में पूर्व प्रधान के खेत में खड़े पेड़ को मजदूर काट रहे थे। इसी दौरान अचानक पेड़ की एक डाली छविनाथ के ऊपर से आ गिरी। इससे जख्मी होने पर आनन-फानन में उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इससे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। छविराम के बेटे राधा कृष्ण की तहरीर पर शहर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी चमेली ने गांव के ही एक पूर्व प्रधान पर साजिश रचकर उसके पति छविराम की हत्या करने का आरोप लग...