नैनीताल, जून 27 -- गरमपानी। रामगाड़ स्थित लघु विद्युत परियोजना (उरेड़ा) से जुड़े जोग्याड़ी में लाइन पर पेड़ गिरने से तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। इधर, शुक्रवार को भी गांव के 40 परिवार बगैर बिजली के परेशान रहे। कृपाल बिष्ट ने बताया कि बीते बुधवार की रात से बिजली नहीं है। शुक्रवार तक भी आपूर्ति सुचारू नहीं की जा सकी है। मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए घर से दूर जाना पड़ रहा है। बिजली नहीं होने से गर्मी में पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं। परियोजना में कार्यरत गोधन सिंह मनराल ने बताया कि जोग्याड़ी गधेरे के पास लाइन के ऊपर पेड़ गिरने से दो बिजली पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। ठेकेदार को लाइन की मरम्मत के लिए कहा गया है। शनिवार को बिजली के पोल बदलकर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...