प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चेरगढ़ गांव निवासी शिवशंकर तिवारी के घर 16 सितंबर की रात चोर घर के पीछे पेड़ से छत के सहारे भीतर घुसे। उनके पैंट के जेब में रखे 12,700 रुपये और घर में रखा सामान उठा ले गए। आरोप है कि इसके पहले भी चोर इसी तरह उनके घर में घुसकर 70 हजार रुपये उठा ले गए थे। पीड़ित शिव शंकर तिवारी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। एसओ सत्येन्द्र राय ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...