बिजनौर, मई 24 -- आंधी में गिरे पेड़ पर अपना अधिकार जताने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में घायल को उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया। मामले में आरोपी सहित चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुधवार शाम को आई आंधी में कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के गांव बाकपुर निवासी राजकुमार व सतेंद्र सिंह पुत्रगण तारा सिंह के खेत की मेड़ पर खड़ा यूकेलिपिस का पेड़ गिर गया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने पेड़ को अपना-अपना बताते हुए उस पर अपना अधिकार जताया। शुक्रवार को पेड़ पर कब्ज़े को लेकर दोनों भाइयो में कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। आरोप है कि सतेंद्र सिंह ने अपने बड़े भाई राजकुमार पर गोली चला दी। जिससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर ...