बलिया, जून 15 -- भरौली। स्थानीय चौराहा पर शनिवार को एक युवक का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के मसोन निवासी 45 वर्षीय मनोज राम चट्टी पर रहकर दुकानों में काम करता था। शनिवार की सुबह वह सड़क किनारे पेड़ के नीचे पड़ी लोहे की चादर पर सो रहा था। धूप बढ़ने के बाद जब वह नहीं उठा तो आसपास के लोग पहुंचे और जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराने के बाद मामले से उसके परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...