जौनपुर, अगस्त 4 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद सिरकोनी ब्लॉक के पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय नाथुपुर में कमरे का अभाव है। छात्र पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। उक्त विद्यालय में एक से पांच तक की कक्षाओं में छात्र -छात्राओं की संख्या 165 है। इनको पढ़ने के लिए पांच कमरे हैं। ऐसे में प्राथमिक के बच्चों का काम तो चल जा रहा है लेकिन जूनियर हाई स्कूल के 207 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र तीन कमरे हैं। एक कमरे में 40 बच्चों के बैठने के लिए व्यवस्था है। कमरे की कमी के कारण बच्चों को बाहर बैठा कर पढ़ाने की मजबूरी है। पढ़ने के अलावा मध्यान भोजन करने के लिए भी उच्त जगह नहीं है। मानक के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं में 30 बच्चों पर एक अध्यापक तथा जूनियर वर्ग में 35 छात्रों पर एक अध्यापक होने चाहिये। इस हिसाब से इस विद्यालय में शिक्षकों का भी अभाव है। इस सम्बं...