बाराबंकी, फरवरी 15 -- रामसनेहीघाट। बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था अध्यापकों की लापरवाही के चलते पूरी तरह से बदहाल हो गई है। शुक्रवार को सड़वा भेलू प्राथमिक विद्यालय में तीन अध्यापकों व तीन शिक्षामित्र की तैनाती के बावजूद केवल एक शिक्षामित्र बच्चों को पेड़ के नीचे पढाते नजर आए। सड़वा भेलू प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी सहायक अध्यापक, अनुराधा त्रिपाठी, रवि प्रकाश के साथ ही तीन शिक्षामित्र सविता, बलराम व रविंद्र की तैनाती है। विद्यालय में 107 बच्चों का पंजीकरण है। लेकिन शुक्रवार को विद्यालय में केवल रविंद्र एक पेड़ के नीचे 31 बच्चों को पढ़ाते नजर आए। बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन योजना के तहत दाल रोटी बनाई जानी थी, लेकिन सब्जी रोटी ही बनी थी। तीन रसोइयों में से एक रसोईया भी गायब थी। यही नहीं ...