बदायूं, अगस्त 6 -- अवैध तरीके से पेड़ कटान के मामले में दूसरे दिन एसडीओ एवं सदर रेंजर ने गठित कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर जांच की। इसके बाद मुख्यालय पहुंचकर जांच रिपोर्ट तैयार की। जांच रिपोर्ट आज डीएफओ के लिए दी जाएगी। डीएफओ जांच रिपोर्ट के लिए शासन भेजेंगे। वजीरगंज क्षेत्र के दूगों गांव में ठेकेदार ने रेंज के अफसरों से साठगांठ कर बिना परमिट के लाखों रुपये के 174 सागौन, आम, नीम, बरगद के पेड़ काट लिए थे। इस प्रकरण के लिए डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना ने वनमंत्री एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया था। डीएफीओ ने एसडीओ जगन्नाथ कश्यप एवं सदर रेंजर विकास वरुण समेत आठ लोगों की जांच कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए। मंगलवार के लिए जांच कमेटी ने मौके पर जाकर जांच की और रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट डीएफओ के माध्यम से शासन को जाएगी। इस प्रकरण में शासन ...