लखीमपुरखीरी, जून 25 -- शहर के मोहल्ला मुन्नूगंज के एक युवक की जामुन के पेड़ से गिर कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी 45 वर्षीय हरिशंकर सोमवार की शाम करीब पांच बजे मोहम्मदी रोड पर एक जामुन के पेड़ पर जामुन तोड़ने के लिए चढ़े थे। बताते हैं कि जामुन की डाल टूट गई और हरिशंकर पेड़ के नीचे जमीन पर आकर गिरे। हादसे में हरिशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन इलाज के लिए हरिशंकर को अस्पताल लेकर पहुंचते इससे पहले ही हरिशंकर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...