भदोही, नवम्बर 9 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र के डीह बड़गांव में रविवार को एक बगीचे में पेड़ की डाल पर फंदे से लटकता एक युवक का शव मिला। शव लटकता मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गया। स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी। घर वालों का बिलाप सुन लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। पुलिस की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। बताया जाता है कि बड़गांव निवासी 22 वर्षीय जुबेर अंसारी पुत्र स्व. इकबाल का शव घर के पांच सौ मीटर दूर पेड़ पर डाल में लगे फंदे से लटकता मिला। पूर्व में पिता की मौत होने से वह काफी तनाव में रहता था। जबकि परिजनों का कहना रहा कि वह किस वजह से फांसी लगाकर जान दे दी यह समझ नहीं पा रहे हैं। सुबह ग्रामीण शौच को सिवान में निकले तो पेड़ से युवक का शव लटकता देख लो...