मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- - पारू थाने के पिचपुरा गांव की घटना - बरगद के पेड़ के नीचे बैठा था गुड्डू पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिचपुरा गांव में शुक्रवार को ब्रह्मस्थान के पास पेड़ की डाल टूटकर गिरने से उसमें दबकर गुड्डू राम (35) की मौत हो गई। पूर्व मुखिया नरेश कुमार सहनी ने बताया कि पुराना बरगद का पेड़ है। गुड्डू वहीं बैठा हुआ था। इसी दौरान मोटी डाल टूटकर उसके ऊपर गिर गया, सिर में चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर थाने पर पहुंचे। वहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गुड्डू राम घर पर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। उसे आठ माह का पुत्र है। पत्नी प्रियंका देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है...