रांची, सितम्बर 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जोन्हा के तृप्ति होटल में पीपल के सूखे पेड़ की डाली गिरने से आजसू पार्टी के रांची जिला उपाध्यक्ष राजू महली घायल हो गए। घटना मंगलवार को दिन के तीन बजे की है। बताया जाता है कि जोन्हा के तृप्ति होटल में राजू महली अपने मित्र अमर सिंह मुंडा के साथ बैठकर चाय पी रहे थे। इसी बीच पीपल के पेड़ की डाली होटल की एसबेस्टस शीट तोड़ते हुए चाय पी रहे राजू महली गिर गई गिरा। हादसे में राजू महली के सिर और दाहिने पैर में चोट लगी है। आजसू कार्यकर्ताओं बबलू अंसारी, अमर सिंह मुंडा, शंकर बेदिया, मो रिजवान उर्फ पप्पू, घासनी देवी घायल राजू महली को इलाज के लिए बगल के रिंची अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जोन्हा में चार साल पूर्व भी एक सवारी वाहन पर पेड़ की डाली गिर गई थी। ग्रामीणों ने रोड के किनारे के सभी ...