महाराजगंज, फरवरी 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अपने घर के बगल में कदम की डाली काट रहा 45 वर्षीय शख्स जमीन पर गिर बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में घायल के परिजनों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर (मिठौरा) पहुंचाया, जहां हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी टोला गबईया निवासी दलसिंगार (45)शनिवार को अपने घर के बगल कदम के पेड़ की डाली चढ़ काट रहा था कि उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गया। डॉक्टर ने जांच के दौरान गले की हड्डी टूटने की बात कहते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...