गिरडीह, अप्रैल 19 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-जमुआ मुख्य मार्ग अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी ग्राम में शुक्रवार देर रात एक अनियंत्रित कंटेनर पेड़ से टकरा गया। इसमें बाराती बाल-बाल बच गए। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे कन्टेनर एमएच 15 ईजी 5472 जमुआ की ओर से आ रहा था। इसी क्रम में करिहारी स्थित एक पीपल के पेड़ की मोटी से डाल से जा टकराया और पूरे डाल को उखाड़ते हुए करीब 200 मीटर तक चला गया। करिहारी में आयोजित शादी समारोह था और इस कारण सड़क किनारे करीब आधा किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ भव्य लाइटिंग की गई थी। जिसे अनियंत्रित कंटेनर ने पूरी तरह उखाड़ दिया। गनीमत यह थी कि घटना से महज 10 मिनट पहले उसी सड़क से नाचते-गाते बारात गुजरी थी। अगर 10 मिनट पहले इस तरह की घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बावजूद ...