लातेहार, मई 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में आंधी से पीपल के पेड़ की टहनी टूटकर गिरने से शेड का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसमे कई लोग बाल - बाल बच गए। फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि सोमवार की शाम करीब छह बजे अचानक तेज आंधी आई और पीपल पेड़ की टहनी टूटकर एल्वेस्टस की बाजार शेड पर गिर गई। इसमे शेड एक भाग का दो एल्वेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया। उस समय शेड में कई लोग थे,लेकिन इतेफाक से उन्हें कुछ नही हुआ। उनका कहना है कि कमजोर एल्वेस्टस रहने के कारण वह छोटी टहनी गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होने विभागीय अधिकारियों से शेड में नया एल्वेस्टस लगवाने की मांग की है। ताकि बारिश होने पर लोगो को परेशानी झेलनी नही पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...